कोरबा में शुक्रवार को कोरोना के 117 संक्रमित मिले

कोरबा। कोरबा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हुआ। जिले भर से कुल 117 नए संक्रमित मिले हैं। आज की रिपोर्ट में करतला ब्लाक से एक भी संक्रमित नहीं मिला जबकि पाली ब्लाक के ग्राम सिरली से 60 वर्षीय एक मात्र पुरुष संक्रमित व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के माचाडोली लालपुर व पोड़ीउपरोड़ा से कुल 4 संक्रमित मिले हैं। आज मिले संक्रमितों में कटघोरा ब्लॉक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, अयोध्यापुरी जैलगांव, प्रगति नगर, बांकी कालोनी बगदेवा, कुसमुण्डा, ढेलवाडीह, दीपका चौक, दीपका कटघोरा, एचटीपीपी दर्री, कसनिया, कटघोरा, साडा कालोनी जमनीपाली, मड़वाडोढा , एचटीपीएस कालोनी दर्री, ऊर्जा नगर दीपका, दीपका कालोनी गेवरा, मुढ़ाली, नेहरू नगर कुसमुण्डा, साडा कालोनी जमनीपाली, स्पर्शविला जमनीपाली, सुराकछार, विजय नगर दीपका से कुल 36 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा कोरबा ब्लाक के बालको आवासीय कालोनी, अग्रोहा मार्ग, अंबेडकर चौक, आरा मशीन निहारिका, आजाद नगर, हाउसिंग बोर्ड बालको, बालकोनगर, बालको गुरुद्वारा के पीछे, पोड़ीबहार सबस्टेशन के पीछे, ग्राम बेला, बाइपास रोड मुड़ापार, सीएसईबी कालोनी, सेट्रल वर्क शॉप एसईसीएल, डीडीएम रोड, दोंदरों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, एमपी नगर, आईटीआई रामपुर, जेपी कालोनी रामनगर, करुमौहा, आनंद इमेजिन बस स्टैंड कोरबा, ग्राम कोरकोमा, कुरुडीह भैसमा, पंपहाउस कालोनी, मेनरोड कोरबा, मानिकपुर, मिशन रोड पटेलपारा, नेहरूनगर बालको, न्यू कोरबा हॉस्पिटल, न्यू शारदाविहार, निहारिका, निहारिका रोड, पाड़ीमार बालको, पथर्रीपारा, पुराना बस स्टैंड, आरएसएस नगर, रामसागरपारा दर्री रोड, राताखार, रविशंकर नगर, संजय नगर, संजय नगर मुरारका गली, शारदाविहार, सर्वमंगला रोड, एसबीएस कालोनी, सीतामणी, सुभाष नगर, टीपी नगर से कुल 76 संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word