चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार
जप्त मशरूका – 04 नग लोहे का चौनल, 08 नग लोहे का प्लेट वजनी 06 क्विंटल कीमती 20000 रुपये
कोरबा 10 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे डीजल कोयला लोहा चोरी, जुआ सटटा आबकारी एवं अवैध कबाड के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार पाठक, दर्री, रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर परिपालन मे प्रार्थी संजय कुमार दुबे पिता स्व. नागेंद्र नाथ दुबे उम्र 49 वर्ष साकिन प्रधान सुरक्षा प्रहरी महाप्रबंधक कार्यालय एसईसीएल कुसमुंडा जिला कोरबा द्वारा दिनांक 4-5.11.2024 के दरम्यानी रात को अज्ञात आरोपी के द्वारा 03 नम्बर वर्क शॉप एसईसीएल कुसमुंडा खदान से 04 नग लोहे का चौनल, 08 नग लोहे का प्लेट वजनी 06 क्विंटल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला मे अपराध क्रमांक 361/24 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी कि जा रही थी।
पतासाजी दौरान आरोपी राजू साहू से से पूछताछ करने पर घटना दिनांक 4-5.11.2024 को 03 नम्बर वर्क शॉप एसईसीएल कुसमुंडा खदान से चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 04 नग लोहे का चौनल, 08 नग लोहे का प्लेट वजनी 06 क्विंटल कीमती 20000 रुपये को जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला पुलिस के द्वारा न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।