जेबकतरों और उठाईगिरों पर नजर, सिविल ड्रेस में तैनात है पुलिस

कोरबा 30 अक्टूबर। पांच दिन तक मनाए जाने वाले दीपावली पर्व को लेकर शहर और उपनगरीय क्षेत्रों की सडकों पर भीड़भाड़ है। काफी मात्रा में खरीदारी हो रही है। ऐसे में कई प्रकार के खतरे भी हैं। लोगों को ठीक प्रकार से पर्व मनाने का मौका मिले, इसलिए यहां-वहां पुलिस तैनात की गई है। जेबकतरों और उठाईगिरों पर इसकी निगरानी है। यूनिफार्म के अलावा सादे वेशभूषा में भी पुलिस को तैनात किया गया है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस को अलग-अलग चेक प्वाइंट पर लगाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखने के साथ इस प्रकार की कोशिश हमारी ओर से की गई है। हमने प्राथमिकता तय करने के साथ इस प्रकार की व्यवस्था पर्व के लिए की है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए आवश्यक इंतजाम किये गए हैं। बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। इसका भी काफी फायदा पुलिस को इस दौर में मिल रहा है।

Spread the word