जिला अस्पताल के पार्किंग स्थल में खड़ी बाइक ले भागे चोर

कोरबा 28 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय स्थित पार्किंग स्थल में रसीद कटा कर वाहन रखना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। अज्ञात लोग बाइक की चोरी कर रहे है और पार्किंग स्थल पर पदस्थ जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन उचित ढंग नहीं कर पा रहे।

सर्वमंगला नगर दुरपा निवासी व चालक के पद पर काम करने वाला रितेश कुमार पटेल 20 वर्ष ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि 22 अक्टूबर की रात 7.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके चाचा की बाइक क्रमांक सीजी 12 बीए 0127 की चोरी कर ली गई। उसने बताया कि 21 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के चाचा दिलहरण पटेल की बाइक में अपनी दादी सावित्री बाई पटेल को बैठाकर जिला चिकित्सालय में ईलाज कराने के लिए आया था। डाक्टर ने दादी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में बने पार्किंग स्थल में वाहन को खड़ा किया और 10 रुपये की रसीद भी कटाया। 22 अक्टूबर की शाम दादी के लिए दवाई लेने जाना था। इसके लिए वाहन लेने स्टैंड पहुंचा, तब बाइक गायब मिली। स्टैंड मालिक भरत पटेल से वाहन के बारे में पूछताछ किया, तब उसने वाहन के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही।

आश्चर्य की बात यह है कि जब किसी भी वाहन को स्टैंड परिसर में खड़ा किया जाता है, तो वाहन मालिक को एक पर्ची दिया जाता है। जब पर्ची वापस दिखाया जाता है तब अपनी वाहन ले जाने दिया जाता है, पर इस मामले में वाहन स्टैंड संचालक ने आखिर बिना पर्ची वाहन कैसे ले जाने दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Spread the word