दो महीने से नहीं मिला वेतन, परेशान कर्मचारी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

कोरबा 25 अक्टूबर। कोरबा जिलान्तर्गत दो माह से वेतन न मिलने का आरोप लगा एक केबल कर्मी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास से अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं। उक्त केबल कर्मी ने एक निजी केबल ऑपरेटर पर आरोप लगाया है कि उसने दो माह का वेतन नहीं दिया है, जिसके कारण उसके परिवार के सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है।

मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती युवक का कहना है कि वह घंटाघर कोरबा में स्थापित एक केबल नेटवर्क में काम करता है, उसे प्रतिमाह 8000 रुपये देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन पिछले दो माह से उसे वेतन नहीं दिया गया। इसके कारण उसके परिवार के सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों का भूख से बिलखना और पत्नी के ताने से परेशान होकर उसने जहर खा लिया। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रविंद्र का बयान लेकर कथित एक निजी केबल ऑपरेटर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी हैं।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर युवक का बयान दर्ज किया गया है। उसने बताया कि घंटाघर स्थित एक लोकल टीवी नेटवर्क में काम करता है और उसे पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। दीपावली सीजन होने के कारण वो वेतन की मांग कर रहा था। नहीं मिलने पर वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसके बाद वह घर पहुंचा और वेतन को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने कोशिश की।

Spread the word