कोरबा जिले की शान- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 22 अक्टूबर। उत्कृष्ट शैक्षणिक  गतिविधियों और अनुशासन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान का अपना एक अलग पहचान हैं।
        NEET में इस विद्यालय के छात्र राहूल पटेल और अजय पटेल का चयन हुआ हैं । ऐ दोनों छात्र अग्रगमन कोचिंग संस्थान कोरबा में अध्ययन कर रहे थे। इसके पूर्व इस विद्यालय के कु.रेणुका मैत्री का चयन B.D.S. में हुआ था। अभी तक 06 छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में चयनित हो चुके हैं। अभी तक इस संस्था से 73 छात्र – छात्राओं का चयन इंजीनियरिंग में हो चुका हैं। अभी तक 09  छात्राएं बीएससी नर्सिंग 05 छात्राएं एएनएम कर चुकी हैं। विक्रम सिंह कंवर 10 वीं मेरिट में 6 वें स्थान पर तथा राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। यह विद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य के बेस्ट राष्ट्रीय सेवा योजना का सम्मान, छत्तीसगढ़ राज्य के बेस्ट ईको क्लब सम्मान, छत्तीसगढ़ राज्य के बेस्ट राष्ट्रीय सेवा योजना वालंटियर्स अवार्ड प्राप्त कर चुका हैं। इस संस्था से बच्चे शासन द्वारा चयनित कर स्वीडन और जापान का भ्रमण कर चुके हैं। इन उपलब्धियों के पीछे प्राचार्य पुरूषोत्तम पटेल का उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन ,शिक्षकों की कडी मेहनत और शाला प्रबंधन समिति, पालक और समुदाय का विशिष्ट योगदान रहा हैं। NEET में चयनित मेघावी छात्रों को विद्यालय परिवार, शाला प्रबंधन समिति, पालक और जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुये उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Spread the word