अग्नि सुरक्षा नियमों का कड़ाई से कराएं पालन
अधिवक्ता धनेश ने आयुक्त को लिखा पत्र
कोरबा 07 अक्टूबर। अधिवक्ता धनेश सिंह ने शहर के व्यवसायियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने की मांग की है। निगमायुक्त कोरबा को लिखे पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि अभी नगर में नवरात्रि चल रही है इसके बाद दीपावली का त्योहार है। जिसके कारण शहर की सडकों एवं दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है। नगर के अधिकांश व्यवसायी अपने संस्थान में अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं न ही अग्निशमन उपकरण रखते हैं, यदि कहीं मिल भी जाए तो उसका उचित रखरखाव नहीं करते जिसके कारण व्यवसायी स्वयं ही अपने जान-माल को खतरे में डालते ही हैं साथ-साथ संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं आगंतुक ग्राहकों के जीवन को भी संकट में डालते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के जून माह में टीपी नगर स्थित व्यवसायिक काम्पलेक्स में साहेब नामक शो रूम में भीषण अग्निकांड हुआ था जिससे आधा दर्जन दुकान खाक हो गए। एक महिला को अपना जीवन गंवाना पड़ एवं कई लोग घायल भी हुए। इसी तरह विगत जुलाई माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के ठीक सामने स्थित डिलाइट क्लाथ में भी भीषण अग्निकांड हुआ जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अतरू जरूरी है कि त्योहारी समय को देखते हुए एवं पूर्व घटित घटनाओं को दृष्टिगत नगर के व्यवसायियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन कराए जाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए।