प्रधानमंत्री आवास की राशि लेकर लौट रहे ग्रामीण से फर्जी अधिकारी बनकर ऐंठे रुपए
कोरबा 03 अक्टूबर। कोरबा जिले में फर्जी अधिकारी बनकर ठग ने ग्रामीण से 30 हजार रुपए लूट लिए। ग्रामीण अपने दोस्त के साथ पीएम आवास की राशि निकालने बैंक आया था। पैसे निकालकर वह अपने ग्राम लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार ग्राम करतला अंतर्गत चचिया निवासी जनजाति समुदाय के रोहित सिंह ग्राम में ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कोरबा आए हुए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 30 हजार रुपए की राशि टी.पी. नगर स्थित बैंक से निकाल कर वापस अपने ग्राम लौट रहे थे। रिसदी मुख्य मार्ग होते हुए झगरहा रोड पहुंचे ही थे कि बाइक सवार एक युवक आया और कहने लगा कि सीएसईबी चौकी सिग्नल तोड़कर भागे हो, यातायात नियमों का पालन नहीं किया। गाड़ी को जब्ती कर आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीण उसकी बात सुनकर डर गए उन्हें लगा की परिवहन विभाग का अधिकारी होगा। कथित आरोपी ने इसका फायदा उठा कार्यवाही करने की बात करते हुए गाड़ी जब्त कर चाबी छीन लिया और जेब से 30 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। पीड़ित किसी तरह सिविल लाइन थाना पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कथित आरोपी की तलाश की जा रही है।