ग्राम पंचायत रजगामार में नियम विरुद्ध राशि आहरण का आरोप

जनपद पंचायत सीईओ से जांच की मांग

कोरबा 13 सितंबर। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत रजगामार में नियम विरुद्ध राशि आहरण की जांच एवं कार्यवाही की मांग को लेकर उपसरपंच ग्राम पंचायत रजगामार ने जनपद पंचायत कोरबा सीईओ से शिकायत की है।

शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत रजगामार में पंच सरपंच मानदेय 28 अगस्त को मूलभूत मद से 5,95,000 रुपए आहरण कर लिया गया है। जो कि नियम विरुद्ध ढंग से आहरण किया गया है। चूंकि ग्राम पंचायत रजगामार में नवीन सचिव द्वारा अभी तक कोई समान्य सभा आहूत नहीं की गयी हैं। केवल समान्य सभा बैठक की सूचना 12 अगस्त को निकाली गई एवं बैठक 13 अगस्त कोथी। जबकि पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट उल्लेख है कि बैठक की सूचना 7 दिवस पूर्व निकाली जाए। 13 अगस्त को बैठक निरस्त करने हेतु जनपद पंचायत सीईओ के समक्ष एवं सचिव ग्राम पंचायत रजगामार को पत्र प्रेषित किया गया था।14 अगस्त को पुनः मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा छ.ग. तथा कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया था। जो संलग्न है।

फिर भी नियम विरुद्ध राशि का आहरण कर लिया गया। जो कदाचार की श्रेणी में आता है। आहरित राशि का कार्य, बिल व्हाउचर, केशबुक तथा भौतिक सत्यापन तत्काल प्रभाव से करने की आवश्यकता है। उन्होंने नियम विरुद्ध राशि आहरण की जांच एवं सरपंच-सचिव पर नियम विरुद्ध कार्य करने की कार्यवाही तत्काल करने मांग की है।

Spread the word