त्यौहार के मद्देनजर गेवरा से अमृतसर एक्सप्रेस के सौगात

कोरबा: त्यौहार के सीजन में रेलवे की ओर से बड़ी राहत देते हुए 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। इन दोनों ट्रेनों के चलने से नवरात्रि, दशहरा के साथ दीपावली में अपने घर गांव तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

कोविड के कारण बंद ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद रेलवे बोर्ड ने शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी एक बड़ी आबादी ट्रेन के सफर से वंचित रहेगी। इस वर्ग की जरूरत हसदेव एक्सप्रेस के शुरू होने से पूरी हो सकती है, जिसके शुरू होने का लोगों को अब भी इंतजार रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से रोज चलने वाली गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने त्यौहारी सीजन में चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन रोज की बजाय सप्ताह में 3 दिन चलेगी। वहीं एक द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर को सप्ताह में एक दिन चलाया जाएगा। ये दोनों यात्री ट्रेनों को 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाने की अधिकृत जानकारी रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर जोन के साथ साझा की है। लॉक डाउन के कारण बंद कर दी गई ये दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें 184 दिन बाद फिर से पटरी पर आ जाएंगी। इन दोनों के चलने से कोरबा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रदेश के यात्रियों को सफर करने मिलने लगेगा।

Spread the word