चिकित्सा क्षेत्र में भर्ती करने के नाम पर लाखों की ठगी, अपराध दर्ज
कोरबा 03 सितंबर। मेडिकल सेक्टर में चयन होने और भारती के नाम से बाकी मोगरा क्षेत्र की एक युवती से लाखों की ठगी हो गई। संबंधित प्रमाण सौंपे जाने के साथ पुलिस ने ठगी करने वालों कविता पांडे रंजीत पांडे सौरभ दत्त सौरभ झा और राहुल बगरे के खिलाफ 420, 34,1 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
कविता देवांगन पति हरनारायण देवांगन पता बी-13 सोमवारी बाजार बांकीमोंगरा के द्वारा इस बारे में पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस को बताया गया है कि उसकी पुत्री ईशा देवांगान नीट 2021-2022 को पास की रिजल्ट ओपन होने के बाद 31 मार्च 2022 को मेरे मोबाइल पर फोन आया और अपना नाम रंजीत पांडे बताया तथा मेरी बेटी का मेडिकाल कालेज में भर्ती करवा दूंगा करके 50000 (पचास हजार रूपये) अपने मोबाईल में डलवाया । सीट बुकिंग के लिये, फिर 25.04.2022 को दुर्गापुर बुलाया।। वहां पहुंचने के बाद रंजीत पांडे ने राहुल बावरे, सौरभ झा, सौरव दत्ता से मिलवाया। वहां चारो ने 28.04.2022 को मेरी पुत्री का ओरिजनल डाक्यूमेंट सनाका मेडिकल कालेज दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में जमा करने के लिए लिया और फीस के लिए 30 लाख रूपये जिसमें 14 लाख को क्रञ्जत्रस् और 16 लाख रूपये नगद लिये। रात्रि 9.00 बजे तक एडमिशन नहीं हो पाया और उन लोगो ने बोला पोर्टल बंद हो गया है, कल देखेंगे।
29.04.2022 को सुबह 9 बजे कालेज साथ लेकर गये फिर उस दिन भी भर्ती नहीं हो पाया पोर्टल बंद है बोला, अभी 10-15 दिन पोर्टल खुलने में लग सकता है। स्टे हटेगा तभी भर्ती हो पायेगा। फिर हम लोगो को 13.05.2022 को कालेज में बुलाकर आश्वासन देकर रिफंड फार्म भरवा कर वापस एक कापी को देकर घर भेज दिये। एक माह तक कुछ नहीं होने पर ये चारो के पास फोन किया तो किसी से बात नहीं हो पाया फिर कुछ दिन बाद राहुल बावरे से बात हुआ तो उन्होने मुझे बताया कि आप चिंता मत करें आपका 30 लाख रूपये और डाक्यूमेंट कालेज में जमा है। फिर 09.11.2022 को सौरभ झा फोन करके बताया कि 14 लाख आरटीजीएस का पैसा आपके एकाउंट में आज आ गया है। बाकी रूपये और डाक्युमेंट भी आ जायेगा बोला फिर 10.11.2022 को सौरभ झा 2022-2023 में आपके पुत्री का चेन्नई में एडमिशन करवा दूंगा आप 4 लाख रूपये मेरे द्वारा दिये गए खाता में क्रञ्जत्रस् कर दीजिये, उस पैसे को फीस में एडजस्ट करवा दूंगा बोला लेकिन वहां भी एडमिशन के टाइम में 4 लाख रूपये नहीं दिये। हमने किसी भी तरह से अपने पुत्री का चेन्नई में एडमिशन करवाया। उसके बाद ये चारो के पास बार-बार फोन करने पर भी फोन नही उठाया तथा फिर कुछ दिनो बाद सौरभ झा द्वारा 29.02.2024 को 49,000 (उन्चास हजार रूपये) आदित्य कुमार मिश्रा के द्वारा मेरे पति का मोबाईल नंबर में डलवाये एवं 04.03.2024 को आकाश कुमार भगत के द्वारा सौरभ झा मेरे पति के मोबाईल नंबर में 45,000 (पैतालीस हजार रूपये) डलवाये और बोले कि बाकी का रकम 20,50,000 रूपये में मुझे सिर्फ 94,000 (चौरानबे हजार रूपये) ही वापस दिये है। 19,56,000 (उन्नीस लाख छप्पन हजार रूपये) वापस करने का झूठा आश्वासन देकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया गया है। इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने संबंधितों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।