ठेका कर्मचारियों ने गेवरा खदान के अंदर एसईसीएल कर्मियों को पीटा, अपराध दर्ज


कोरबा 02 सितंबर। एसईसीएल की गेवरा खदान में रात कोअसिस्टेंट मैनेजर (ईएंडएम ) होपसन मांचे और कर्मचारी संदीप यादव के साथ निजी कंपनी केजेसीएल के चालक व कर्मचारियों ने मारपीट की ।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पंप हाउस से पाइप लाइन चेक करते हुए होपसान मांचे व संदीप यादव, आलोक मिश्रा और ड्राइवर कमलेश ऊपर की ओर जा रहे थे। इस बीच टूटे पाइप को बनाने रुकना था, लेकिन रास्ते में रुकावट न हो इस कारण गाड़ी को केजेसीएल के कैंप के पास खड़ा कर दिए। उसके बाद एक कैंप के अंदर से मेंटेनेंस वैन में तीन चार लोग बहुत तेजी से आए और एसईसीएल के कर्मचारियों के एकदम नजदीक आकर रोके। जिसके बाद बहस शुरू हुई और निजी कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने अपने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए भगाया। इस के उपरांत जब एसईसीएल के कर्मचारी अपने काम में लग गए। परंतु थोड़ी देर बाद जब संदीप यादव जब खाना खा रहे थे तब उनके साथ करीबन 10 लोग मारपीट कर रहे थे। जिस दौरान स्टील के पानी बोतल से उनके ऊपर हमला किए जाने की वजह से सिर में गंभीर चोटें सामने आई हैं । उन्हें एसईसीएल के विभागीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। इस मामले शिकायत पर दीपका पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the word