खदान में बहे अधिकारी का शव हुआ बरामद

रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज सुबह माइनिंग अधिकारी का शव बरामद हुआ

कोरबा 28 जुलाई। कल शाम भारी बारिश के कारण खदान में हुए लैंडस्लाइड में बहे माइनिंग अधिकारी का शव अंततः आज सुबह मिला। खदान में एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलाया गया।

बता दे की कल 6 अधिकारी कुसमुंडा खदान में निरीक्षण के लिए गए हुए थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो जाने के कारण वह सभी वहीं फंस गए। कुछ घंटे इंतजार करने के बाद उन्होंने वहां से निकलने की सोची और इसी प्रयास में 6 में से एक अधिकारी जितेंद्र नागरकर, सहायक प्रबंधक (माइनिंग), का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गए। अन्य अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल एसईसीएल प्रबंधन को दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत आज सुबह जितेंद्र नागरकर का शव रेस्क्यू टीम को मिला। इस घटना का एक वीडियो भी आज सामने आया है जिसमें अधिकारी तेज बहाव में बहते दिखे हैं।

Spread the word