तीन तलाक के समर्थन में दिया भाजपा को वोट.. मुस्लिम महिला को पति ने सड़क पर पिटा और दिया तीन तलाक
अलीगढ़ की मुस्लिम महिला ने तीन तलाक हटाने का समर्थन करते हुए लोकसभा चुनाव में BJP को वोट दिया। इसकी जानकारी उसके शौहर को हुई तो उसने बीच सड़क पर उसने मारपीट कर तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। अब हालात यह है कि महिला न्याय के लिए पुलिस के यहां चक्कर पर चक्कर लगा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके शौहर ने पोलिंग बूथ से आते ही तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसी समय से वह न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सुनपहर एदलपुर थाना छर्रा की रहने वाली पीड़ित महिला आसिया पुत्री अरमान खां की शादी 7 अप्रैल 2021 को बरौली के रहने वाले सेवान मियां पुत्र खुर्शीद खां के साथ हुई थी। उसने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि निकाह के वक्त उसके पिता ने करीब 8 लाख 50 हजार रुपये का दहेज दिया था। कुछ समय पहले उसके शौहर सेवान मियां समाजवादी पार्टी के बैनरतले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में वह हार गए थे।
इसके बाद से ही उन्होंने घर में कलह शुरू कर दी। कभी दहेज के लिए तो कभी किसी अन्य बात के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। मजबूरी में उसने मायके से लाकर करीब ढाई लाख रुपये दिए भी. आसिया ने बताया कि इसी बीच 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में वह अपनी अम्मी के साथ वोट डालकर घर लौट रही थी तो रास्ते में ही सेवान मियां अपने छोटे भाई शब्बू और सादान के साथ मिले। इसपर इन्होंने पूछा कि किसे वोट दिया है। जैसे ही उसने बीजेपी का नाम लिया, सेवान मियां ने वहीं पर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद तीन बार तलाक-तलाक बोल कर दोबारा घर नहीं आने की धमकी दी।
तीन तलाक के खिलाफ किया वोट
आसिया ने बताया कि बीजेपी ने तीन तलाक के रीति रिवाज को ख़त्म किया है। यह रीति रिवाज महिलाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। इस खत्म करने पर उसने बीजेपी को वोट किया है। जब उसके पति ने बीच सड़क पर उसे तलाक दिया तो वह तुरंत थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस इस मामले को अब तक टालती रही है। हालांकि अब डिप्टी एसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता अपने ससुरालियों के खिलाफ कई तरह के आरोप लगा रही है. उन आरोपों की जांच की जा रही है।