मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में लैब तकनीशियन की सीधी भर्ती

बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लैब तकनीशियन पदों हेतु इक्षुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से दिनांक 16 जुलाई 2024 को सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न है जिसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी को भरकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ आवश्यक सभी अभिलेखों का एक प्रति फोटो कॉपी स्वयं सत्यापित करके फॉर्म के साथ संलग्न कर सकते है।

रिक्ति का विवरण

पद का नाम – लैब तकनीशियन

अनारक्षित – 09 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 03 पद, अनु जाति – 03 पद, अनु जनजाति – 03 पद

कुल: 18 पद

योग्यता

बीएमएलटी / डीएमएलटी कोर्स के साथ पैरामेडिकल कौंसिल से पंजीयन होना चाहिए।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14000/- रूपये का वेतन प्रदान किया जायेगा।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से 64 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

चयन कैसे होगा ?

इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा जिसकी विस्तृत विवरण अधिकारिक अधिसूचना में दिया गया है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे दसवी और बारहवी का अंकसूची साथ में योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो,मोबाइल नंबर और ईमेल, जाति/निवास जैसे जरुरी दस्तावेज होना चाहिए।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

अधिकारिक वेबसाइट

Spread the word