एक शिक्षक के भरोसे स्कूल.. महासमुंद में बच्चों ने विद्यालय में जड़ा ताला
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे शिक्षक की कमी को लेकर विरोध जता रहे थे। वहीं, साथ में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे और नारेबाजी कर रहे थे।
महासमुंद जिले की प्राथमिक शाला तेंदुवाही भोरिंग में बच्चों ने तालाबंदी की है। यहां बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे शिक्षक की कमी को लेकर विरोध जता रहे थे। वहीं, साथ में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे और नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि पिछले चार वर्षों से स्कूल में एक ही शिक्षक है। व्यवस्था के तौर पर रखे गए शिक्षक की भी वापसी हो चुकी है। पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक सिर्फ एक ही शिक्षक रखा गया है। वहीं, बच्चों की संख्या 60 बताई जा रही है।