लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा प्री रीजन आफिसर्स मीट एवं पी.एस.टी.स्कूलिंग

कोरबा 25 जून। लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा हॉटल ब्लू डॉयमंड टी.पी. नगर कोरबा में 23.06.2024 रविवार को शाम 05 बजे लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा प्री रीजन आफिसर्स मीट एवं पी.एस.टी.स्कूलिंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना के साथ लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलित कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष लायन मीना सिंह के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, तत्पश्चात् सचिव लायन आशीष अग्रवाल द्वारा वर्षभर किये गये कार्यो का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्री रीजन आफिसर्स मीट एवं पी.एस.टी.स्कूलिंग के मुख्य अतिथि लायन अविनाश शर्मा पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एम.डी. 3233, विशिष्ट अतिथि के रुप में एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल प्रथम वाईस डि. गवर्नर निर्वाचित, विशिष्ट अतिथि एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) रीजन चेयरमेन मनोनीत, लायन कैलाश नाथ गुप्ता, लायन शैलेष सोमवंशी, लायन राजेश अग्रवाल तीनों जोन के जोन चेयरमेन एवं लायंस क्लब के सभी सदस्यों एवं रीजन के विभिन्न क्लबों से आये सभी पी.एस.टी. डि.चेयरपर्सन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूवात हुई। रीजन चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) अपने रीजन के सभी क्लबों से आने वाले वर्ष में किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। वर्ष 2024.25 के कार्यकाल के लिए सभी क्लब अपने आने वाले विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया । मुख्य अतिथि लायन अविनाश शर्मा जी ने सभी क्लबों को मेम्बर ग्रोथ करने के साथ साथ अपने क्लबों को आगे बढाने के लिए सुझाव एवं मागदर्शन दिए।

कार्यक्रम में एमजेएफ ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ ला. एस.के. अग्रवाल, एमजेएफ लायन अशोक मोदी, लायन रोहित राजवाडे़, ला. पदम सिंह चंदेल, ला. नन्दकिशोर अग्रवाल, ला. शिव अग्रवाल (मार्डन एग्रो),ला. दीपक अग्रवाल, ला. दीपक माखीजा, लायन कामायनी दूबे, लायन मधु पाण्डेय, लायन रवि शंकर सिंह, लायन संतोष खरे, लायन आशीष अग्रवाल, एवं अपने रीजन के अन्य क्लब से आये पीएसटी टीम ने अपने अपने क्लबों के योजनाओं के बारे में रीजन को अवगत कराया अपने सुझाव व्यक्त किए और आगे भी रीजन द्वारा दिए जाने वाले सुझावों व आदेशों को पूरा करने की सहमती दी। सभी सदस्यगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word