किसानों को बांटे गये निःशुल्क प्रमाणित बीज

कोरबा 24 जून। कोरबा मानसून शुरू होने के साथ कृषि कार्य में किसान व्यस्त हो जाएंगे। अच्छी पैदावार के लिए किसानों को प्रमाणित बीज की जरूरत होती है। इसका वितरण कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया।

विधायक पटेल ने ग्राम रंजना में 45, मोहनपुर में 40, सुक्लाखार में 35, कसाईपाली में 60, किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत निशुल्क प्रमाणित बीज बांटे। इसमें इंदिरा एरोबिक धान, अरहर व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कोदो बीज शामिल था। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल, कृषि विभाग के एसएडीओ एम.पी. सिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टम्पाल सिंह, अमृता वर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, हेमंत कुमार भारद्वाज, नितेश कुमार मारु, इंदल सिंह, भरत पटेल, जागेश्वर जायसवाल, मोहर मस्काम, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the word