नगर निरीक्षक ने बढ़ाया खिलाडियों का उत्साह
कोरबा 11 जून। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर एस. ई. सी .एल वॉलीबॉल ग्राउंड में इवनिंग सेशन के दौरान कोरबा जिले के कोतवाल मोती पटेल सर निरीक्षक कोरबा कोतवाली बच्चों से परिचय प्राप्त किया और बच्चों को उनके इस उम्र में अधिक परिश्रम करना और खेल खेलने से मानसिक क्रिया के साथ साथ शारीरिक दक्षता के को मजबूत करने की लिये बताया एवं स्टेट नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लियो बच्चों को आशीर्वचन दिया.
इस मौके पर एस. ई. सी .एल वॉलीबॉल ग्राउंड कोरबा के सचिव सुशील गर्ग जी ,वरिष्ठ खिलाड़ी राजेन्द्र तिवारी, नवीन सिंह , सिया राम बंजारे, विजय सिंहस्टेट रेफरी सुमित कुमार सिंह ,सीनियर ब्यायज अमन शर्मा,इंद्रजीत सिंह ,सूरज ठाकुर,सी के यादव ,भुवनेश्वर राठौर बालक वर्ग में -नेशनल खिलाड़ी गौरव गर्ग ,गौरव साहू ,अभय मिंज, वैभव गर्गयूनिवर्सिटी खिलाड़ी दृ आदर्श खूँटे बालिका वर्ग में दृ खेलों इंडिया खिलाड़ी नंदा सिंह कँवर एवं स्टेट खिलाडियों के साथ उत्साहित बच्चे उपस्थित थे.