महुआ की सुगंध पाकर दंतैल बौराया, कटमोरगा में तोड़े चार मकान
कोरबा 11 जून। जिले के कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर रेंज अंतर्गत कटमोगरा क्षेत्र में घूम रहे 18 हाथियों के दल में शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात एक ग्रामीण के घर में रखे महुआपास की सुगंध पाकर बौरा गया और गांव में घूस कर जमकर उत्पात मचाया इस दौरान दंतैल ने महुआ पास रखने वाले ग्रामीण सहित चार अन्य लोगों के मकान ढाहा दिए इतना ही नही कुछ ग्रामीणों के बाड़ी में घूस कर वहां लगे आम केला सब्जी के पौधो को तहस-नहस कर दिया।
दंतैल का उत्पात रात भर चला इस दौरान दंतैल को नियंत्रित करने व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए रेंजर देवदत खांडे समेत उनका स्टाफ पूरी रात गांव में डटा रहा । रेंजर व उनके स्टाफ पर भी दंतैल ने हमला करने की कोशिश की जिस पर उन्होने भाग कर जान बचायी वें बाल बाल बचे सुबह होने पर दंतैल बस्ती से निकला और जंगल पहुंचकर झुंड में शामिल हो गया । स्टाफ द्वारा जब जब दंतैल को खदेडने की कोशिश की गई उलटा वह हमला वा होकर स्टाफ को मारने के लिए दौड़ाया ज्ञात रहे एतमा नगर रेंज में 18 हाथियों का दल काफी दिनों ने विचरण कर रहा है। यह दल हाल ही में कटमोगरा पहुंचा है। जिस ग्रामीणों के मकान दंतैल ने ढाहाया है। उसमें रामसिंह, धर्मसिंह व शांति बाई , शामिल है। जिनके घरों को दंतैल ने तहस नहस कर दिया है।