मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाने चौक-चौराहों पर तैनात रहे जवान

कोरबा 05 जून। कोरबा जिले में मतगणना के दौरान या चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल समेत शहर में किसी तरह की अप्रिय वारदात या शांति व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी चौक, घंटाघर चौक, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई थी।

पुलिस जवान सुबह से देर रात तक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। इसी तरह पुलिस की करीब 20 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई थी, जो मतगणना स्थल के आसपास सडक से लेकर शहर की सडकों व वार्डों में पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी कर रही थी। मतगणना स्थल पर किसी तरह की अप्रिय वारदात होने पर नियंत्रण के लिए एडी स्कवाड, रस्सा पार्टी के साथ ही रिजर्व फोर्स रखी गयी थी।

Spread the word