कोरबा घोटाला छत्तीसगढ़ कोरबा के दादरखुर्द का जमीन घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट, निर्माण कार्यों पर लगी रोक Gendlal Shukla September 26, 2020 कमलेश शर्माबिलासपुर 26 सितम्बर। कोरबा के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की अवैध खरीदी-बिक्री और अवैध निर्माण के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन से जवाब मांगा है। साथ ही अवैध निर्माण पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है। दरअसल कोरबा जिले के दादरखुर्द में स्थित सरकारी जमीनों की बेतहाशा खरीदी बिक्री की जा रही है। साथ ही कुछ बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार की गई शिकायत पर कार्यवाही नही होने पर स्थानीय निवासी राजेश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जनवरी 2020 की सुनवाई में हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसमें शासन ने अवैध निर्माण पर रोक लगा दिए जाने की जानकारी हाईकोर्ट को दी। इस पर कोर्ट ने शासन से पूछा कि पूर्व में भी कोई निर्माण हुए हैं क्या। साथ ही आगामी आदेश तक निर्माण पर रोक लगा दी है। Spread the word Continue Reading Previous कृषि कानून:श्री राजपूत करणी सेना और भारतीय किसान यूनियन होशंगाबाद ने किया संयुक्त प्रदर्शनNext विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ का दौरा किया Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या हड़ताल हैवी ब्लास्टिंग समस्याः प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने ली हड़ताल वापस Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यटन मौसम सुरक्षा पर्यटकों के लिए सतरेंगा बनी आदर्श जगह Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यावरण समस्या कुआभट्टा क्षेत्र में फैली गंदगी, लोग परेसान Gendlal Shukla November 24, 2024