महापौर के वार्ड में पानी की किल्लत, वार्डवासी परेशान

कोरबा 27 मई। नगर पालिक निगम के वार्डों में पानी की समस्या का समाधान करने महापौर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके खुद के वार्ड पंप हाउस 15 ब्लॉक में पानी की समस्या से वार्डवासी जूझ रहे हैं। एसईसीएल द्वारा कॉलोनी में पानी की सप्लाई की जाती है। समस्या को लेकर महापौर ने महाप्रबंधक कोरबा एरिया से पत्राचार भी किया था, लेकिन उनकी शिकायत को एसईसीएल प्रबंधन ने दरकिनार कर दिया है। यही वजह है कि अब तक कॉलोनी में पेयजल की समस्या बनी हुई है। एसईसीएल फिल्टर प्लांट से विभिन्न कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाती है। सन 1963 से एसईसीएल अपने फिल्टर प्लांट के माध्यम से कॉलोनियों में पानी की सप्लाई करते आ रहा है।

जहां से पंप हाउस, 15 ब्लॉक, सुभाष ब्लॉक, जयप्रकाश कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, जंगल कॉलोनी व ऑफिसर्स कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाती है। जिसके मोटर पंप जल निकासी के लिए फिल्टर प्लांट, सेंट्रल वर्क्स शॉप व ढेंगुरनाला में लगाई गई है। बार बार मोटर खराब होते हैं।मोटर काफी पुराने हो चुके हैं। बार बार रिपेयरिंग की जरूरत पडने से जल आपूर्ति बाधित होती है। कालातीत हो चुके मोटरों के संचालन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एसईसीएल का पंप हाउस व 15 ब्लॉक महापौर का वार्ड है। इसके बाद भी व्यवस्था सुधार को लेकर एसईसीएल गंभीर नहीं है। महापौर भी एसईसीएल पर जल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने दबाव नहीं बना पा रहे हैं।यही वजह है कि उनके पत्र पर अब तक एसईसीएल कोरबा प्रबंधन ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा है। एक बार पत्राचार करने के बाद महापौर की ओर से और कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से एसईसीएल की कॉलोनियों में समस्या गहराई हुई है, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र को फिल्टर प्लांट में नया मोटर लगाने की मांग की थी। इसके लिए बकायदा उन्होंने पत्र भी लिखा था। प्रतिलिपि सीएमडी को भी भेजी गई थी। इसके बाद भी एसईसीएल प्रबंधन ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया। महापौर के पत्र के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने से वार्डवासी फिलहाल गर्मी में परेशान हो चले हैं।

Spread the word