एनटीपीसी कोरबा ने बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 का किया उद्घाटन
कोरबा 24 मई। एनटीपीसी कोरबा ने 22 मई को सी. शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-प्प्, यूएसएससी और ऐश नई पहल) और श्रीमती सी. पदमजा, अध्यक्ष अर्पिता महिला समिति का स्वागत किया।
सी. शिवकुमार ने सरित माहेश्वरी (परियोजना प्रमुख, कोरबा), अर्नब मैत्रा (जीएम ओ एंड एम), सोमनाथ बनर्जी (जीएम मेंटेनन्स) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर काफिले ने कर्मचारी विकास केंद्र का दौरा किया जहां जीईएम गर्ल्स की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ईटी हॉस्टल, जीईएम गर्ल्स का निवास स्थान, योग ग्राउंड और जीईएम लड़कियों के लिए भोजन क्षेत्र का दौरा भी किया। बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 के तहत इस वर्ष एनटीपीसी कोरबा 126 बालिकाओं को प्रशिक्षण देगा।
इसके बाद सी. शिवकुमार और श्रीमती सी. पदमजा ने बैच 2024 की जीईएम गर्ल्स को किट वितरित कीं। लड़कियों के हर्षित चेहरों का मधुर जादू बालिका सशक्तिकरण मिशन कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उनकी खुशी को दर्शाता है। कार्यक्रम के अनुसार शाम को जीईएम 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई।
इस अवसर पर सी. शिवकुमार ने कहा कि लगभग 40 से अधिक स्थानों पर 7500 से अधिक लड़कियों को बालिका सशक्तिकरण मिशन द्वारा प्रशिक्षित किया गया है और एनटीपीसी अब 358 लड़कियों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्त पोषण कर रहा है। श्रीमती सी. पदमजा ने भी जीईएम गर्ल्स को उनके नए प्रयासों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित कर आशीर्वाद दिया।
सांस्कृतिक रात्रि का विषय श्महिला सशक्तिकरणश् था। इसलिए बाल भवन, केंद्रीय विद्यालय नंबर 02 और अन्य प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन में इसी विषय पर नृत्य, नाटक, गीत, नाटक और नृत्य रूपों का प्रदर्शन किया। 23 मई को सी. शिवकुमार और श्रीमती सी. पदमजा ने एनटीपीसी कोरबा में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कावेरी भवन गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया।