तेंदूपत्ता तोडने गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौत

कोरबा 15 मई। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई रेंज में हाथियों के बाद अब भालुओं का आतंक शुरू हो गया है। यहां के जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए गई एक महिला पर आज सुबह भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में दम तोड़ दी। वन विभाग ने तत्कालिक सहायता राशि रुपए 25 हजार मृतका के परिजनों को उपलब्ध करा दी है।

जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी के हमले की यह घटना ग्राम सिमगा में घटित हुई है। बताया जाता है कि यहां की निवासी सीता बाई पति मुखीराम गोंड़ आज सुबह जंगल के कक्ष क्रमांक ओए-689 में तेंदूपत्ता तोडने गई थी तभी उसका सामना एक पेड़ के पीछे छिपे खूंखार भालू से हो गया। भालू ने देखते ही हमला कर दिया और महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। वन विभाग को सूचना मिलने पर उसके अधिकारी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ मृतका के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए उपलब्ध कराई। वन्य प्राणी के हमले में जन क्षति पर 6 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। शेष राशि पीएम रिपोर्ट के आने पर दी जाएगी।

Spread the word