कोरबा : आज भी लगा संक्रमितो का शतक.. आज मिले कोरोना के 104 नए संक्रमित मिले

कोरबा। बुधवार को कोरबा जिले में कोरोना के 104 नए पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए हैं। इनमें 2, 3, 5, 8 व 9 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं। कोहड़िया फिल्टर प्लांट का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। दूरस्थ ग्राम गुरमा, नवाडीह से एक साथ 8 संक्रमित मिले हैं जबकि कर्रानारा कोरबा से 7 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनके अलावा जंगल साइड बांकीमोंगरा, घुड़देवा बस्ती, बांकीमोंगरा, साडा कालोनी जमनीपाली, कबीर भवन साडा कालोनी, पोड़ी बहार कोसाबाड़ी, बलगी कालोनी, शांति मोहल्ला तिलकेजा, रवि डेयरी के पीछे नया कांशीनगर, बालको आवासीय कालोनी, शांति नगर, चेकपोस्ट, बालको चेकपोस्ट एकता नगर, आरपी नगर, एमपी नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, शिवाजी नगर, कोसाबाड़ी, सिंचाई कालोनी रामपुर, ग्राम भलपहरी, पोड़ीबहार व शिव नगर, मेन रोड कोरबा, पुराना बस स्टैंड, डॉ. जायसवाल गली गांधी चौक, पुरानी बस्ती कोरबा, एलआईसी कालोनी कोरबा, आनंद नगर कुसमुण्डा, ग्राम छुरी, ग्राम बरपाली, एसएस ग्रीन कोरबा, ग्राम बिंझरी, एसजीपी कालोनी बरमपुर, जमनीपाली, दीपका कालोनी, ग्राम खैराडुबान व नानबांका पाली, पाली, टीपी नगर कोरबा, प्रगति नगर दीपका, सुभाष ब्लाक कोरबा, मुड़ापार एसईसीएल कालोनी, सीएसईबी कालोनी, मानिकपुर, सिंघाली बस्ती, 100 बेड कोरबा, आईटीआई रामपुर, आरा मशीन आजाद चौक वार्ड-20, खरमोरा वार्ड-31, पॉवर सिटी जमनीपाली, सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व, सतनाम नगर, सड़कपारा पताढ़ी एवं लैंको कालोनी पताढ़ी से ये सभी संक्रमित मिले हैं। इन सभी नए पॉजिटिव लोगों को उनके संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल मेें भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word