भाजपा नेता बद्री अग्रवाल द्वारा आदर्श आचार संहिता का किया उलंघन
कोरबा 08 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल द्वारा आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला सामने आया है। उक्त नेता द्वारा भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को वोट देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के साथ शेयर किया गया।
लोक सभा चुनाव में भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लघन का दूसरा मामला जिले में सामने आया है। जहाँ पहले ही भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के बैनर पर अपना फोटो लगाकर प्रचार करने की शिकायत पहले ही की जा चुकी है, वहीं मतदान के दिन उनकी पार्टी के युवा नेता बद्री अग्रवाल द्वारा मतदान करते हुए अपना वीडियो बना एक बार फिर नियमों को अंगूठा दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में युवा नेता स्वयं नजर नहीं आ रहे, बल्कि वीडियो मतदान करते समय ईवीएम मशीन का है जिसमें भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को वोट दिया गया है। इस वीडियो के साथ यह दावा किया गया है कि यह बद्री अग्रवाल द्वारा मतदान का वीडियो है, उक्त वीडियो को भाजपा नेता ने फेसबुक, इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है।