हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हुआ मतदान, खोरंगापारा में किया लोगों को सतर्क

कोरबा 07 मई। जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्कता के साथ मतदान कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए व्यवस्था भी की गई। कटघोरा डिविजन के खोरंगापारा में वन कर्मियों ने हाउड स्पीकर से लोगों को सचेत करने का काम किया। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में सक्रिय हाथियों के दल ने फिर धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है।

बड़ी संख्या में क्षेत्र में मौजूद हाथियों के अन्यत्र जाने से वन विभाग के साथ-साथ पोलिंग पार्टी ने राहत की सांस ली है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्भय होकर मतदान किया । इससे पहले यहां हाथियों की मौजुदगी से सभी चिंतित थे। लेकिन बीती रात 12 बजें के बाद हाथियों के दल ने मूवमेट किया और आगे बढकर जिले की सीमा को पार कर धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में पहुंच गया और डेरा डाल दिया। कुदमुरा रेंज में मौजूद हाथियों ने तो धरमजयगढ़ का रूख कर लिया लेकिन कोरबा रेंज में 23 हाथी अभी भी जमे हुए है। हाथियों के झुंड को आज सुबह कोरकोमा जंगल में देखा गया। इस बीच कटघोरा वन-मंडल के एतमा नगर, केंदई व पसान के हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्व जारी है। यहां मतदाताओं की सुरक्षा तथा उन्हें मतदान केन्द्रो तक लाने व ले जाने के लिए वन विभाग की ओर वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई हे। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार गस्त करने के साथ हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।

Spread the word