बाइकर्स को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा कोयला लोड ट्रेलर, चालक ने तैरकर बचाई जान
कोरबा 04 मई। आज सुबह यहां के हसदेव दायीं तट नहर में कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचानक सामने आए बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक हड़बड़ा गया। अगले क्षण ट्रेलर नहर में जा समाया। खबर के मुताबिक घटना के बाद चालक ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी तैरकर पार की और खुद को बचा लिया।
जिले के कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह यह घटना हुई। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर चालक अपने गंतव्य को जाने के लिए निकला था। बताया जाता है कि सर्वमंगला रेल फाटक पार करते ही सामने अचानक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के फेर में वहां अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में नीचे जा गिरा। हादसे के अगले परिणाम को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक ने बुद्धिमता से काम लिया और वाहन के दरवाजे को खोल नहर में छलांग लगा दी। नहर में उस समय लगभग 800 क्यूसेक पानी बह रहा था। तैराकी जानने से चालक के लिए अनुकूल स्थिति रही और उसने तैरते हुए खुद को बचा लिया। उसने इस दौरान लगभग एक किलोमीटर की दूरी पार की। इस घटना के बाद वाहन चालक ने इसकी सूचना वाहन मालिक को दी जहां मौके पर पहुंचे उसने घटनाक्रम की जानकारी ली और इस हादसे में चालक चोंटे आई हैं जहां उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया।