पाली शराब दुकान लूट मामलाः लखपति बनने की लालच में तीन दोस्तों ने लूटा था शराब दुकान

कोरबा 30 अप्रैल। पाली स्थित देशी शराब दुकान में 2.96 लाख रुपए की लूट करने के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक अमेरिकन पिस्टल व 1.89 लाख रूपये बरामद किया गया। आरोपितों ने जल्द लखपति बनने की लालच में शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम देना बताया।

पाली थाना अंतर्गत संचालित देशी शराब दुकान में 24 अप्रैल की रात लूट की घटना हुई थी। मामले की रिपोर्ट शराब दुकान के सुपरवाइजर विवेक कुमार डिक्सेना ने पाली थाना में दर्ज कराते हुए बताया था कि वह भाई की शादी होने के कारण दुकान प्रभारी सुकांत पांडे से रात्रि 8 बजे अनुमति लेकर चला गया था और दुकान में कर्मचारी अनिल कुमार, बृजेश कुमार, सतेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे। रात 9.30 बजे सतेन्द्र श्रीवास ने फोन कर बताया कि दुकान का ग्रील आधा खुला था और ग्रील में सांकल व ताला लगा था। ग्रील के नीचे से तीन अज्ञात व्यक्ति मदिरा दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस कर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर गाली- गलौच कर बिक्री रकम नगद जिसमें 500, 200, 100 , 50, 20, 10 रुपए के नोट शामिल थे, लूट कर तीनों बाइक से भाग गए। इसीक जानकारी दुकान प्रभारी सुकांत पांडे को मोबाईल से सूचना दिया गया। कुल बिक्री रकम तीन लाख दो हजार 400 रुपए थी। मामले में पुलिस ने धारा 397, 458, 34 के तहत जुर्म दर्ज विवेचना में लिया।

इस बीच पाली थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में प्रयुक्त बाइक सुतर्रा के पास देखा गया है। निरीक्षक सिन्हा ने विषेष टीम गठित कर मौका स्थल पहुंच कर साइबर सेल टीम कोरबा के साथ घेराबंदी की और बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएन 3396 के साथ एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करने के साथ ही अपने साथियों का नाम बताया। इस पर पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार किया। बाइक से साथ पकड़े गए युवक ने अपना नाम शेरू अंसारी उर्फ बााबी अंसारी 19 साल निवासी बायपास सुतर्रा होना बताया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व एक अमेरिकन पिस्टल के साथ 60 हजार रुपये जब्त किया।

इसके बाद उसके साथियों की तलाश में कटघोरा पूंछापारा में पुलिस पहुंची तो दोनों भागने के फिराक में थे, जिन्हें थाना कटघोरा एवं पाली पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उन्होंने अपना नाम अब्दुल असलम 27 साल व विजय तिवारी 20 साल दोनों निवासी पूंछापारा कटघोरा बताया। उनके कब्जे से क्रमशः 91000 रुपए व 38200 रुपए नगद जब्त किया गया। इस तरह कुल 1,89,200 रुपए पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया

Spread the word