डीबी पावर के वाहन में लगी आग, दो लोग बचे
कोरबा 12 अपै्रल। अचानक बदले मौसम से भले ही तापमान का पारा 12 डिग्री से नीचे लुढक आया है लेकिन इसके बावजूद आग लगने की घटनाएं जारी है। कटघोरा में ऐसे ही घटनाक्रम में चलती हुई बोलेरो क्रमांक सीजी-12एयू-6204 में आग लग गई। आनन-फानन में चालक और एक सहयोगी ने कूदकर अपनी जान बचाई। कंपनी को इस बारे में जानकारी दी गई है।
अधिकारिक जानकारी में संबंधित गाड़ी डीबी पावर की है जो आगजनी का शिकार हुई। कंपनी के अधिकारी कोरबा और अन्य स्थान से अपनी साइड के लिए आना-जाना कर रहे हैं। आज सुबह बोलेरो से दो लोग अंबिकापुर से कोरबा आ रहे थे। कटघोरा में जेंजरा बायपास पर पहुंचने के साथ स्पार्किंग हुई और बोलेरो में आग लग गई। माजरा समझ में आने पर चालक और कंपनी का एक व्यक्ति बिना देर किये उतरने को तैयार हुए। बताया गया कि इसके कुछ ही देर में पूरा वाहन आग की लपटों से घिर गया। सकुशल बचे लोगों ने आगजनी को लेकर पुलिस व अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। इसके साथ ही प्रबंधन को अवगत कराया। जब तक अग्निशमन की टीम यहां पहुंचती, तब तक रेस्क्यू के लायक कुछ बचा नहीं था। अंत में टीम ने औपचारिक प्रयास करते हुए आग को शांत किया। घटना में वाहन स्वाहा हो गया है। माना जा रहा है कि वाहन की वायरिंग के टकराने से शॉर्टसर्किट के कारण आगजनी की घटना हुई। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं।