लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा मड़वारानी में पेयजल एवं शरबत वितरण का शुभारंभ
कोरबा 09 अपै्रल। लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस सहायता केन्द्र के पास मां मड़वारानी में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए पेयजल एवं शरबत वितरण का शुभारंभ किया गया।
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स एम डि 3233 के पूर्व वाईस काउंसिल चेयरमेन, पीडिजी एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के डायरेक्टर तथा नितेश कुमार मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, जोन चेयरमेन लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना, लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल, क्लब सचिव लायन सुभाष चंद्र अनंत, कोषाध्यक्ष लायन पार्वती दास, दर्शन अग्रवाल तथा विद्यालय के अध्यापकगणों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आज प्रातः 11 बजे इसका शुभारंभ किया गया।
क्लब द्वारा इस पूण्य कार्य को 17 अप्रैल रामनवमीं तक संचालित किया जाएगा। यहां मड़वारानी मंदिर में नवरात्रि पर हजारों की संख्या में रोज श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसके अलावा कोरबा-चांपा मार्ग में लोगों की काफी आवाजाही होती है और मां मड़वारानी के पास लोग अवश्य ही रूकते हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का गला सूख जाता है, लोगों को राहत देने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब द्वारा शरबत वितरण केन्द्र खोला गया है। इस कार्य में क्लब के सदस्यों के अलावा विद्यालय के अध्यापक गण भी सहयोग करते हैं। इस रचनात्मक कार्य का लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।