दीपका रेलवे क्रासिंग में मालगाड़ी की टक्कर से ट्रेलर क्षतिग्रस्त
कोरबा 03 अप्रैल। बजरंग चौक दीपका रेलवे क्रासिंग में दो दशक पहले से बना हुआ है लेकिन यहां रेलवे फाटक नहीं होने से बार-बार हादसे हो रहे हैं। 12 घंटे के अंदर मंगलवार की सुबह पुनः दुर्घटना हो गई। मालगाड़ी के टक्कर से ट्रेलर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इससे कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन मुख्य मार्ग में जाम लग गया। बाद में वाहनों को हटा कर स्थिति सामान्य की गई।
रेलवे क्रासिंग फाटक पर पदस्थ विष्णु प्रसाद ने बताया कि ट्रेलर नो एंट्री से प्रवेश किया और यहां रेलवे ट्रैक के ऊपर चालक ने ट्रेलर को खड़ा कर दिया, जिसका पिछला हिस्सा पटरी पर स्थित था और चालक जाम हटाने गाड़ी को छोड़ कर चला गया, तभी अचानक मालगाड़ी आ गई। इस दौरान फाटक में पदस्थ कर्मचारी ने लाल झंडा दिखाकर रोकने का प्रयास किया, मालगाड़ी नहीं रुकी और टेलर का पिछला हिस्सा टकरा गई। घटना में जनहानि नहीं हुई है एवं बड़ा हादसा टल गया। इसके 12 घंटे पहले भी एक घटना हुई थी, इस दौरान भी नो एंट्री में ट्रेलर बैरियर को तोड़कर फरार हो गया था।
रेलवे क्रासिंग पर फाटक नहीं होने से बार-बार हादसे हो रहे हैं। यहां बताना होगा कि दीपका रेलवे क्रासिंग में दो मार्गों के लिए चार फाटक होना चाहिए, लेकिन आज की स्थिति में वहां सिर्फ एक फाटक है वह भी डैमेज है जो पूरी तरह से बंद नहीं होता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में एसईसीएल दीपका के रेल पटरी इंचार्ज चिटनवीस का कहना है कि मरम्मत का काम एसईसीएल के जिम्मे है। फाटक डैमेज होने के बात सामने आई है जिसे जल्द बनाकर लगा दिया जाएगा। दीपका बजरंग चौक में चार फाटक कभी भी पूरी तरह नहीं लगे हैं। यहां आए दिन घटनाएं होते रहती है। कल रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एट 7904 दोनों फाटक को तोड़ते हुए फरार हो गया। इसकी शिकायत दीपका थाने में की गई है, पर ट्रेलर पकड़ा नहीं जा सका है। दीपका थाना नाक के नीचे रोजाना नो एंट्री में गौरव पथ से गाड़ियां चल रही हैं पुलिस प्रशासन इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है।