दीपका क्षेत्रातंर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे
चोरी का फ्रिज, एलईडी टीवी वासिंग मशीन जप्त
कोरबा 02 अप्रेल। प्रगतिनगर दीपका में एक सूने मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने घरेलू सामान की चोरी कर ली थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपित व दो खरीदार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। घटना में शामिल एक आरोपित फरार है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दो माह चोरी का मामला दर्ज किया।
दीपका थाना में प्रगतिनगर निवासी पंकज कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 26 से 29 जनवरी तक छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव गए हुए थे। इस दौरान मकान में ताला लगा दिया था। इस बीच सूनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर घर में रखे फ्रिज, वासिंग मशीन समेत अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी तरह एक प्रगतिनगर दीपका के ही निवासी जितेंद्र कुमार दुबे भी 13 से 25 जनवरी तक छुट्टी में गए थे, इस दौरान उनके मकान के पीछे दरवाजा को तोड कर अज्ञात चोर घर अंदर से वासिग मशीन, माईक्रो ओवन व घरेलू समान चोरी कर लिया था।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने दो माह तक अपराध दर्ज नहीं किया। जब मुखबिर की सूचना पर आरोपित मन्नु सिंह बरगाही 28 साल निवासी कृष्णा नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा स्थायी पता ग्राम मड़वा थाना सीधी जिला मध्य प्रदेश को घेराबंदी कर पुलिस ने पकडकर पूछताछ की, तब उसने दोनों मकान से चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फ्रिज एवं वासिंग मशीन जब्त किया है। वहीं खरीदार आरोपित संतोष कुमार गुप्ता से चोरी का माल व खरीदार आरोपित सुनील कुमार गुप्ता से वासिंग मशीन जब्त किया गया है। आरोपित से कुल 1.50 लाख रूपये की चोरी की सामान जब्त किया। घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी छोटू की पतासाजी की जा रही है