आचार संहिताः आधा दर्जन वारंटियों पर गिरी गाज
कोरबा 31 मार्च। लोकसभा केे आम चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके तहत कोरबा जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों से वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के अलावा उन्हें तामिली किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली क्षेत्र के आधा दर्जन व वारंटियों पर गाज गिरी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खरमोरा बजरंग चौक निवासी स्थायी वारंटी गंगाराम उम्र 54 पिता बैशाखु देवांगन धारा 294, 506, 323, 325 भादवि के तहत मारपीट के मामले में फरार था। उसी तरह सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत मैग्जिनभाठा पंप हाउस निवासी गोरखदास उर्फ गोलू दास उम्र 24 पिता मिलन दास पनिका भी मारपीट के मामले में धारा 294, 323, 506 के मामले में फरार था। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले भर में फरार वारंटियों को पकडने का अभियान चल रहा था। इस मामले में उपरोक्त दोनों स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जिला जेल दाखिल कर दिया गया। वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अन्य वांरटी पंच सिंह, पंचम ठाकुर व एक अन्य को गिरफ्तार कर उनके वारंट को तामिली कर न्यायालय पेश किया गया। इस तरह सिटी कोतवाली टीआई एमएल पटेल के मार्गदर्शन में एएसआई, अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता एवं रामधन पटेल तथा सिदार के द्वारा वारंटियों के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गई है।