अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही
13 लीटर महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 30 मार्च। श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा कोरबा जिला में ’सजग कोरबा’ अभियान चलाया जाकर गुण्डा बदमाशा, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने के लिए सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई कि थाना बांगो के ग्राम नानलेपरा क्षेत्र में लम्बे समय से शराब बिक्री की जा रही है। जिसकी गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी बांगो को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
थाना बांगो पुलिस स्टाफ के द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सकुन साय सारथी पिता स्व. रतन साय सारथी उम्र 59 साल साकिन नानलेपरा थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.) से हाथ भट्ठी से निर्मित 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी रामाधार धनुहार पिता पंचम सिंह धनुहार उम्र 32 साल साकिन नान लेपरा बसाहट जिला कोरबा (छ.ग.) से हाथ भट्ठी से निर्मित 07 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दिनांक 30.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।