दो हजार लीटर डीजल सहित टैंकर जब्त, पकड़ा गया चालक
कोरबा 20 मार्च। क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थि तिवारी ने निर्देश दिया है। इसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी बागों द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एक पिकअप टैंकर क्रमांक सीजी 12 एस 4055 को रोक कर जांच की गई, तो उसमें असुरक्षित हालत में डीजल परिवहन करना मिला।
इस पर पुलिस ने वाहन चालक परशुराम 22 वर्ष निवासी सेंधा नागपुर थाना पोड़ी जिला महेंद्रगढ़ से वाहन के पंजीयन, चालन अनुज्ञप्ति तथा टैंकर में लोड डीजल के संबंध में वैध मांगा, पर चालक के पास किसी प्रकार का दस्तावेज मौके पर नहीं मिला. इस पर चालक के विरूद्ध ज्वलनशील पदार्थ डीजल को असूरक्षित तरीके से बिना वैध अनुज्ञा- चालन अनुज्ञप्ति के अवैध परिवहन पाए जाने की कार्रवाई की गई। साथ ही टैंकर में परिवहन किया जा रहा दो हजार लीटर डीजल, वाहन समेत जब्त किया गया। चालक द्वारा डीजल एवं वाहन के पंजीयन तथा चालक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने पर मोटरयान अधिनियम के अधीन असुरक्षित हालत में ज्वलनषील पदार्थ डीजल परिवहन करने, बैध अनुज्ञा के बिना वाहन का स्वरूप बदलकर पंजीयन की शर्तों का उल्लंघन तथा लदान क्षमता से अधिक लोड पाए जाने पर पृथक से कार्रवाई की गई।