नगर निगम की उदासीनता से बाजारों में फैली गंदगी

साफ-सफाई नियमित नहीं होने की शिकायत

कोरबा 18 मार्च। नगर निगम की उदासीनता से कोरबा का बालको बाजार गंदगी से पट गया है। नियमित रुप से सफाई नहीं होने के कारण बाजार लगाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के नजारे बताते हैं कि किस तरह बाजार गंदगी से पटा पड़ा है लेकिन उसे साफ करने की दिशा में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। समस्या को लेकर हमने बाजार लगाने वालों से बात की तब उन्होंने बताया,कि पिछले कई सालों से यहां सफाई नहीं हुई है वहीं भवन की भी मरम्मत दस सालों से नहीं हुई है।

कोरबा के बुधवारी बाजार और इतवारी बाजार में यहां-वहां मांस के अपशिष्ट व दूसरी चीजों के कारण गंदगी का माहौल सामान्य लोगों को बेहद परेशान किये हुए है। प्रशासन की व्यवस्था है कि मांस-मछली का कारोबार नियत स्थान पर ही हो सकता है। इसके बावजूद सडक के किनारे कई जगह यह काम चल रहा है और यह अधिकारियों को आइना दिखाता है।

Spread the word