कोरबा व बस्तर सहित प्रदेश की सभी 11 सीट जीतेगी भाजपाः मंत्री केदार कश्यप

कोरबा 16 मार्च। छत्तीसगढ़ के वन और पर्यावरण मामलों के मंत्री केदार कश्यप ने विश्वास जताया है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में कोरबा और बस्तर में जीत का परचम लहराने के साथ सभी 11 सीटों को जीतेगी। इस बारे में किसी प्रकार का संदेह नहीं है।

सीएसईबी के सीनियर क्लब में आज आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केदार कश्यप हेलीकाप्टर से पहुंचे। हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से चर्चा करते हुए वनमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लगातार दूसरे कार्यकाल में शानदार काम किया। इसमें सुरक्षा के साथ अधोसंरचना विकास और बुनियादी जरूरतों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया। करोड़ों लोगों को इन कार्यों से लाभान्वित किया गया और उन्हें सुविधा पाने की पात्रता दे दी गई। विकास के मुद्दे पर इस चुनाव को लड़ा जा रहा है। कई दशक से लटके हुए मामले न केवल निराकृत किये गए हैं बल्कि उन्हें संसद से पास कराने के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। जो घोषणाएं सरकार की ओर से की गई उन्हें जमीन पर उतारने से जनता खुश है। ऐसे सभी मुद्दों के साथ भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कोरबा और बस्तर सीट में भाजपा पिछड़ गई थी लेकिन अबकी बार समीकरण अलग है। बेहतर रणनीति के साथ कार्यकर्ता काम में जुटे हैं। लोगों का समर्थन सरकार के कामकाज और भाजपा की नीतियों को है इसलिए हम इन दोनों सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सभी 11 सीटों को जीतेंगे और इसका पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन का काम समय पर होने से हमारे प्रत्याशी को अच्छा समय मिला है। कोरबा में विभिन्न प्रजातियों के सर्पों और अजगरों की उपस्थिति को लेकर वनमंत्री ने मीडिया के सामने घोषणा की है कि स्नैक पार्क भी बनाया जाएगा ताकि यह बहुआयामी साबित हो सके। सीनियर क्लब के कार्यक्रम में उपस्थिति के बाद वनमंत्री कार्यकर्ताओं की संक्षिप्त बैठक लेने के बाद रायपुर रवाना होंगे।

Spread the word