जंगलों की सुरक्षाः होली को लेकर वन विभाग की टीम करेगी निगरानी
कोरबा 15 मार्च। 24 मार्च की रात को कोरबा जिले में होलिका दहन संपन्न होगा। भक्त प्रहलाद की जीत और होलिका हुआ हिरंकाश्यप की पराजय का संदर्भ इस पर्व के साथ जुड़ा हुआ है। वन विभाग की ओर से कहां है कि होलिका दहन के बहाने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने संबंधी किसी भी कोशिश के विरुद्ध हम कार्रवाई करेंगे।
पिछले वर्षों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के द्वारा कई टीम बनाई गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों की सुरक्षा को लेकर निगरानी कर रही है। वन प्रबंधन समितियां का सहयोग भी इस काम में लिया गया है। मैदानी अमले को विशेष जिम्मेदारी दी गई है और कहां गया है कि वह अपने क्षेत्र में व्यवस्था सुनिश्चित करें कि किसी भी कारण से वन संपदा को नुकसान नहीं होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अगर जंगल में प्रवेश कर संपदा को नुकसान पहुंचता है, लकड़ी काटता है तो उसे रोके और इसकी जानकारी ऊपर तक दें। ऐसे सभी प्रकरण में कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग में कहां है किं परंपरा का निर्वहन करने के नाम पर अनुचित प्रवृत्तियों को आगे नहीं बढना चाहिए और ऐसे लोगों को प्रोत्साहित भी करने से बचना चाहिए। विभाग ने कहां है कि होलिका दहन के लिए संबंधित लोग अपने स्तर पर व्यवस्था करें। दूसरी तरफ होली के नाम पर अवरोध लगाते हुए अवैध रूप से चंदा वसूल करने के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई करने का ऐलान किया गया है।