शराब पीकर व ओवर स्पीड चलाने वाले 106 का लाइसेंस निलंबित
कोरबा 06 मार्च। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं धारा 304 ए के तहत 106 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की है। इसके तहत पहले तीन माह तक लाइसेंस निलंबित रहेगा, उसके बाद दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना- चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों में पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में थाना- चौकी एवं यातायात द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान 68 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले। इसी तरह सात लोग को ओवर स्पीड वाहन चलाने, 28 लोगों के विरूद्ध बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने तथा धारा 304 के तहत तीन लोगों का लाइसेंस निरस्त किया गया। इसके साथ ही अलग-अलग जगह पर ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 22 प्रकरणों में लगभग 35 हजार रूपये वसूले। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग किया गया। पैट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक चौराहा एवं भीडभाड़ वाले इलाकों में जाकर पैट्रोलिंग किया गया। गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वहां चलने वाले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए विशेष अभियान को चलाते हुए वाहनों की जांच की गई। साथ ही चालकों को समझाइश दी गई कि ओवर स्पीड वाहन ना चलाएं और ना ही शराब पीकर वाहन न चलाए। साथ ही अपने करीबियों को नशे की हालत में वाहन न चलाने दे।