कोयला और डीजल चोरी पर अंकुश लगाने होगा कामः सीएसपी रविंद्र मीणा

अपराधियों को या तो सुधरना होगा या क्षेत्र से दूरी बनानी होगी

कोरबा 29 फरवरी। दर्री के नए सीएसपी रविंद्र मीणा ने आज कामकाज संभाल लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोयला और डीजल चोरी जैसी प्रमुख समस्याओं की जानकारी मिली है। इस पर अंकुश लगाने के लिए काम होगा।

राजस्थान के करौली निवासी रविंद्र मीणा आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने जगदलपुर से डीपीटी पूरी की। हाल में ही गृह विभाग ने उनकी पदस्थापना दर्री में सीएसपी के पद पर की। गुरुवार को कामकाज संभालने के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई के बाद यूपीएससी में जाने का विचार आया। सफलता हासिल हुई और वे आईपीएस चुने गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जगदलपुर क्षेत्र में काम करने के दौरान नशे से जुड़े कारोबार और अन्य क्षेत्रों में प्रभावी कामकाज किया गया और रोक लगाने में भी सफल हुए। कोरबा जिले में विभिन्न प्रकार के अपराधों के नियंत्रण को लेकर प्रयास किये जाएंगे। मीणा ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए पुलिस हर कहीं काम कर रही है। इसलिए यहां भी एक अलग कार्यशैली लोगों को नजर आएगी। अपराधियों को या तो सुधरना होगा या फिर क्षेत्र से दूरी बनानी होगी।

Spread the word