कोरबा आदिवासियीं के बीच मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन : पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर रहे मुख्य अतिथि

कोरबा 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी कुदमुरा मंडल के द्वारा कोरबा मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बिहड वन क्षेत्र ग्राम सिमकेदा के तीतरडाँड़ में राष्ट्रपति दत्तक पुत्र आदिवासी कोरवा के बीच कुदमुरा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने 2 किलोमीटर पैदल चलकर साड़ी , गमछा , मास्क फल, और नन्हे-मुन्ने बच्चों को कपड़ा चॉकलेट वितरण कर मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रामपुर के पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, कुदमुरा मण्डल प्रभारी सुबोध पांडे , मडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, लघुवनोपज समिति कोरबा अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठिया, कोरबा जनपद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word