बिजली के 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया युवक, पुलिस ने चार घण्टे बाद नीचे उतारा

कोरबा 09 फरवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रूठी बीवी को मनाने के लिए एक युवक 80 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया। करीब चार घण्टे बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

वाकया कोरबा जिले के पसान थाना के कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पोंड़ी खुर्द गांव का 26 वर्षीय रतिराम नामक युवक शराब का आदी है। नशे की हालत में वह अक्सर अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करता है। बुधवार को भी उसने शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट की। इस घटना के बाद पत्नी ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर दिया। रतिराम का नशा कम हुआ तो उसने दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दिया। रतिराम ने काफी मान मनौव्वल किया, पर बीबी नहीं मानी। इसके बाद रूठी बीबी को मनाने के लिए वह घर के करीब लगे हाई वोल्टेज पॉवर के 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया और अपनी पत्नी का नाम जोर जोर से पुकारने लगा। युवक की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए। मामले की नजाकत को समझकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोरबी पुलिस को दी।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाकया से जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया और टॉवर की बिजली सप्लाई बंद कराने की जरूरत बताई। पुलिस अधीक्षक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और बिजली बंद कराई। इसके बाद युवक को नीचे उतारने की कोशिश शुरू की गई। कोई चार घण्टे तक यह हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने जब युवक को बताया कि उसकी रूठी हुई बीबी मान गई है और उसकी बीबी ने खुद उसे आवाज देकर नीचे आनेके लिए कहा तब जाकर युवक टॉवर से नीचे उतरा। इस हाई बोल्टेज ड्रामा के दौरान करीब चार घंटे तक क्षेत्र के एक सौ से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बंद रही। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने के लिए प्रतिबन्धक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक को न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Spread the word