15 करोड़ का लटका भुगतान, परेशान ठेकेदारों ने ई-ई आरईएस को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 05 फरवरी। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के स्कूल भवनों की जर्जर हालत को सुधारने के लिए अरबों रूपए जारी किये थे। कोरबा जिले में भी जिला शिक्षा अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग एवं नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में भी मरम्मत कार्य के तहत निविदा निकाली गई थी, वर्क आर्डर भी ठेकेदारों को दिए गए और आरईएस, नगर निगम एवं आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत ठेकेदारों ने 8 माह पूर्व कार्य भी पूर्ण कर लिया लेकिन आज तक 15 करोड़ का भुगतान नहीं हो पाया है।
पूर्व जिला शिक्षाधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने भुगतान न होने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि यूसीसी के कारण भुगतान रूका हुआ है। जल्द ही ठेकेदारों को भुगतान हो जाएगा और विभाग संबंधित तकनीकी विभागों को राशि जारी कर देगा, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी ठेकेदार परेशान हैं। सबसे ज्यादा ठेकेदार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरबा के हैं और भुगतान न होने के कारण ऐसे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। आरईस द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्य करने के पश्चात भी भुगतान रोक दिया गया है, जिसके कारण ठेकेदारों के बीच आक्रोश व्याप्त हैं। ठेकेदारों ने शीघ्र भुगतान के लिए कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा कहा की उनके कार्य का सीसी भी जारी हो गया है, लेकिन अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं, जबकि कलेक्टर अजीत वसंत ने भी निर्देश दिया है कि सीसी जारी होने के बाद अधिकारी भुगतान करें