चौक-चौराहों में गुण्डे मवालियों का निकाला जायेगा जुलूसः एसपी शुक्ला
कोरबा 04 फरवरी। जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के द्वारा गुण्डे, मवालियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़े किये गये सख्त तेवर के कारण पुलिस ने विशेष अभियान के तहत ऐसे लोगों को मौके पर ही जुलूस निकालकर उन्हें सबक सिखाना शुरू कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे तत्वों के अंदर खौफ समाने लगा है।
विगत 21 जनवरी को शहर के सुनालिया चौक पर राताखार निवासी इरफान नामक युवक को साईड देने के नाम पर पुलिस का प्रेशर सायरन बजाते हुए बोलेरो क्रमांक सीजी-12 बीके 5855 में आ रहे मुड़ापार निवासी अमर पर भी पिता खुर्शिद आलम एमपीनगर निवासी विजय जासूजा पिता चंद कुमार जासूजा एवं राहुल पटेल पिता राकेश पटेल निवासी सुभाष ब्लाक एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा साइड नहीं दिये जाने पर उसके साथ मारपीट कर घटना स्थल से भाग निकले थे। इस घटना की वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसके आधार पर एसपी के द्वारा संज्ञान लेते हुए ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए अपने मातहतों को मवालियों का जुलूस निकालकर जिस घटना स्थल पर वारदात किये है वहीं ले जाकर उन्हें सबक सिखाये जाने का निर्देश मिला था, जिसके परिणाम स्वरूप कोतवाली टीआई अभिनव कांत सिंह, एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, रामधन पटेल, नवरतन सिदार ने आरोपियों को पकडकर उसी सुनालिया चौक में ले जाकर उन्हें उठक-बैठक कराया व वाहन को जब्त किया। ऐसे वाहनों पर धारा 119(3)मोव्ही एक्ट में भी कार्रवाई की जायेगी।