रोटरी क्लब द्वारा हमर गांव-हमर छत्तीसगढ़ मेले का किया जाएगा आयोजन
कोरबा 03 फरवरी। रोटरी इंटरनेशनल एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा, मित्रता एवं वैश्विक सद्भाव पर विगत 117 वर्षों से 200 से अधिक देशों में कार्य कर रही है। इसकी एक शाखा कोरबा जिले में भी हैं। जो कोरबा अंचल में ष्हमर गांव-हमर छत्तीसगढ़ष् के नाम से एक मेले का आयोजन कर रही हैं।
रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की इस मेले का प्रमुख उद्देश्य लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परिचय कराना है, साथ ही इस मेले में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं व्यापारिक स्टाल रहेंगे। दिनांक 9,10 और 11 फरवरी को कोरबा अंचल के निहारिका क्षेत्र में स्थित घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में ष्हमर गांव-हमर छत्तीसगढ़ष् के रूप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, स्वादिष्ट व्यंजन, गांव की संस्कृति पर आधारित एक सुंदर आकर्षक कार्यक्रम संपन्न होगा। रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा है की इस मेले में तीनों दिन अपने परिवार बच्चो और दोस्तो के साथ अवश्य पधारे।