सभापति, आयुक्त, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम कार्यालय में सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

कोरबा 27 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम कार्यालय साकेत भवन में ध्वजारोहण किया तथा गणतंत्र दिवस की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं नगरवासियों को दी। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर व पालूराम साहू, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी व आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने गणतंत्र दिवस की अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत लंबी लड़ाई के बाद हमारे देश को आजादी मिली तथा देश का शासन संचालित करने के लिये संविधान का निर्माण हुआ। उन्होने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का विशालतम संविधान है, जिसमंे समाज के सभी वर्गो व नागरिकों के अधिकारों को संरक्षित किया गया है तथा संविधान व लोकतंत्र का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होने आगे कहा कि निगम के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारीगण पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं सदैव देते रहे हैं, आगे भी आमनागरिकों के हित में हम सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रदेश में कोरबा को दूसरा स्थान प्राप्त होने तथा निगम की 02 स्वच्छता दीदियों को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने का उल्लेख करते हुए अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि हमारे आत्मसम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक गणतंत्र दिवस की मैं हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं तथा देश के महान वीर सपूतों की शहादत को नमन करता हूॅ। उन्होने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की पहचान हैं, हम सबको मिलकर इस पहचान को कायम रखना है। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रधान लक्ष्य होना चाहिए कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं व निगम की सेवाएं सहज रूप से प्राप्त हों, हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि हम पूरी निष्ठा के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करंे। उन्होने कहा कि बीते समय में हम सबने मिलकर नगर विकास की दिशा में अच्छा कार्य किया है, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हमने सम्मानजनक परिणाम प्राप्त किये हैं, इस दिशा में और जहॉं कहीं भी सुधार की गंुजाईश शेष हैं, वहॉं पर हमें सुधार करना होगा। आयुक्त सुश्री ममगाई ने अधिकारी कर्मचारियों का आव्हान करते हुए कहा कि आईये हम संकल्प लें कि भविष्य में भी हम पूरी निष्ठा, सजगता व तत्परता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

निगम कर्मी हुए सम्मानित- इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिये सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में दिलेश्वर सिंह, नितिन शर्मा, छबिलाल, सुभाष राठिया, गायत्री केंवट, कृष्णा शेट्टी, दशरथ गोंड़, लीलाम्बर यादव, भरत सारथी, टी.बाल.चैनईया, जितेन्द्र यादव, अशोक पटेल, कुमार यादव, जागेश्वर यादव आदि कर्मचारी शामिल हैं।

निगम की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार- सी.एस.ई.बी. फुटबाल मैदान में आयोजित जिले के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपने कार्यो व उपलब्धियों से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नगर पालिक निगम कोरबा को द्वितीय स्थान मिला।

मुख्य समारोह में निगम के अधिकारी हुए सम्मानित- जिले के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। निगम के कार्यपालन अभियंता व जोन कमिश्नर श्री अरूण कुमार शर्मा, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सहायक अभियंता श्री आकाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

साकेत में भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर व पालूराम साहू, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, आर.क.ेमाहेश्वरी, भूषण उरांव, एम.एन.सरकार, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, उपायुक्त पवन वर्मा व बी.पी.त्रिवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राकेश मसीह, विपिन मिश्रा, योगेश राठौर, श्रीधर बनाफर, अनिरूद्ध सिंह, रघुराज सिंह, रामेश्वर कंवर, सेवानिवृत्त अधिकारी गिरीश साहू, एन.पी.देवांगन, डी.एस.बैस, बी.एल.राठौर, निगम कार्यालय सहायक अरूण मिश्रा, हेमंत गभेल, अरविंद वानखेडे़, अरविंद पाण्डेय, आनंद दुबे, अरविंद सिंह, मनोज श्रीवास, बिहारीलाल यादव सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word