मसाहती ग्रामों के सर्वे के संबंध राजस्व निरीक्षकों और पटवारी को किया गया प्रशिक्षित

अपर कलेक्टर की उपस्थिति में आईआईटी रूड़की से आये विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण

कोरबा 18 जनवरी 2024. मसाहती ग्रामों के सर्वे में आ रही कई समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं भू-अभिलेख अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग और आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञों द्वारा राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को गूगल अर्थ और मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे की जानकारी प्रदान की गई।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की बैठक ली गई। आईआईटी रूड़की की टीम द्वारा ग्राम सराईपाली में आरआई और पटवारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री विकास चौधरी और अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अमित झा उपस्थित थे।

Spread the word