जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया आदिवासी कन्या छात्राओं के साथ
कोरबा 14 जनवरी। जेसीआई कोरबा सेंट्रल विगत 30 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिन रविवार मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आदिवासी कन्या छात्रावास कोरबा में रहने वाली 170 छात्राओं को फ़ूड पैकेट (कुरकुरे, तिल लड्डू, मूँगफली चक्की, बिस्किट, चिप्स) के साथ साथ फल एवं कपड़ों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसी आनंद रायकवार जी एवं विशिष्ट अतिथि जेसी नवीन अरोड़ा जी रहे। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी एवं जेसीआई कोरबा सेंट्रल को इस वृहद् कार्यक्रम के लिए भी बधाई दी। इस कार्यक्रम में जेसीआई कोरबा सेंट्रल अध्यक्ष जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड अध्यक्ष जेसी राजन बर्नवाल, जेसिरेट चेयरपर्सन जेसिरेट शीतल अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल, एस.के.सिल्ला, घनश्याम अग्रवाल, सुरेश चौहान, अंकित केडिया, सन्नी मित्तल, पूर्व जेसिरेट अध्यक्षा सोनल शाह, सोनल शर्मा, मुक्ता अग्रवाल, सीनियर सदस्य राजेश अग्रवाल, जगदीश सोनी एवं जेसीआई कोरबा सेंट्रल सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी विवेक अग्रवाल, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी दिव्यांशु अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट समाज सेवा जेसी निश्चल टमकोरिया, डायरेक्टर समाज सेवा जेसी अभय अग्रवाल एवं पूरी एलजीबी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। संस्था के सचिव प्रतीक अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी दि।